BJP Protests in West Bengal Demanding Identification and Deportation of Pakistani Citizens After Pahalgam Attack पाकिस्तानियों को चिह्नित करने के लिए बंगाल भाजपा का प्रदर्शन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Protests in West Bengal Demanding Identification and Deportation of Pakistani Citizens After Pahalgam Attack

पाकिस्तानियों को चिह्नित करने के लिए बंगाल भाजपा का प्रदर्शन

- ममता सरकार पर पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानियों को चिह्नित करने के लिए बंगाल भाजपा का प्रदर्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों की चिह्नित करने, गिरफ्तारी और निर्वासन की मांग को लेकर सोमवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन किया। अलीपुर में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर करीब दो सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन लोगों ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस निर्देश पर अमल नहीं कर रही है, जिसमें सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है।

चौधरी ने कहा कि शाह के निर्देश के बावजूद बंगाल सरकार अब भी निष्क्रिय है। यहां प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। इस तरह के प्रदर्शन मध्य कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बर्धमान, दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और सिलीगुड़ी में भी हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।