BJP Targets Mamata Banerjee Over Murshidabad Violence Report मुर्शिदाबाद हिंसा: हिंसा के लिए उकसाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें ममता: भाजपा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Targets Mamata Banerjee Over Murshidabad Violence Report

मुर्शिदाबाद हिंसा: हिंसा के लिए उकसाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें ममता: भाजपा

- एसआईटी रिपोर्ट को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना - तृणमूल के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा: हिंसा के लिए उकसाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें ममता: भाजपा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री बनर्जी से मांग की है कि वह हिंसा के लिए उकसाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करें। भाजपा ने कहा है कि रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर हिंदुओं के खिलाफ की गई थी। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ममता बनर्जी से अपनी पार्टी के नेताओं के कुकृत्यों के लिए माफी मांगने की भी मांग की है।

त्रिवेदी ने तीन सदस्यीय समिति द्वारा हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा है कि एक स्थानीय पार्षद ने 11 अप्रैल को धुलियान कस्बे में हमलों का निर्देश दिया था, जबकि स्थानीय पुलिस निष्क्रिय और अनुपस्थित रही। रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं को पढ़ते हुए त्रिवेदी ने कहा कि सभी हमले 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे के बाद स्थानीय पार्षद महबूब आलम के निर्देश पर किए गए, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार, वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के खिलाफ मुर्शिदाबाद के जंगीपुर पुलिस जिले में चार अप्रैल को आंदोलन शुरू हुआ, जो आठ अप्रैल से हिंसक हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 अप्रैल को समसेरगंज थानाक्षेत्र के जाफराबाद में भीड़ ने दो लोगों हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा में 113 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से लोगों को सुरक्षा के लिए अन्य स्थानों पर भागना पड़ा। त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अगर पहलगाम में हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया, तो मुर्शिदाबाद में भी हिंदुओं को चुन-चुन कर मारने और उनके घरों को नष्ट करने की कोशिश की गई। तृणमूल नेताओं के इशारे पर सुनियोजित तरीके से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।