Brave Victim Foils Knife Attack in Ghonda Area Accused Arrested चाकू से हमले की कोशिश कर रहे शख्स को पीड़ित ने दबोचा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBrave Victim Foils Knife Attack in Ghonda Area Accused Arrested

चाकू से हमले की कोशिश कर रहे शख्स को पीड़ित ने दबोचा

घोंडा इलाके में कंधा टकराने पर एक आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। पीड़ित विजेंद्र कुमार ने सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया और स्थानीय लोगों की मदद से चाकू छीनकर पुलिस को सूचित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
चाकू से हमले की कोशिश कर रहे शख्स को पीड़ित ने दबोचा

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। घोंडा इलाके में कंधा टकराने पर चाकू से हमला करने की कोशिश के दौरान पीड़ित ने आरोपी शख्स को दबोच लिया। अपनी सूझबूझ व सक्रियता से आरोपी को काबू करने के बाद उसने स्थानीय लोगों की मदद से उससे चाकू छीन कर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू जब्त कर लिया। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विजेंद्र कुमार ने बताया कि घोंडा इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। वह निजी कंपनी में काम करते हैं। गत नौ अप्रैल तड़के 2.15 बजे वह घोंडा चौक के पास मौजूद थे। वहां भावना मेडिकल स्टोर के पास से गुजर रहे एक शख्स से उनका कंधा टकरा गया। इतने में आरोपी आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपनी जेब से कुछ निकालने की कोशिश की लेकिन तभी विजेंद्र ने उसका हाथ पकड़ कर दबोच लिया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक चाकू बरामद हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद आरोपी की पहचान सरफराज खान निवासी भजनपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।