Brutal Murder of Teen in Seelampur Park Linked to Mastan Gang s Terror नाबालिग की गला रेत कर हत्या, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBrutal Murder of Teen in Seelampur Park Linked to Mastan Gang s Terror

नाबालिग की गला रेत कर हत्या

सीलमपुर सेंट्रल पार्क में खून से लथपथ पड़ा मिला था युवक, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी पकड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग की गला रेत कर हत्या

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सीलमपुर स्थित एक पार्क में शुक्रवार रात हत्या के मामले में आरोपी किशोर को निर्मम तरीके से गला रेतकर जान लेने का मामला सामने आया है। इलाके में गश्त पर निकाले पुलिसकर्मी को सूचना मिली थी। पुलिसकर्मी ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मस्तान गैंग ने इलाके में अपने नाम का खौफ पैदा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।

पोस्टमार्टम के बाद रेहान का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेहान परिवार के साथ मौजपुर इलाके में घोंडा चौक के पास रहता था। रेहान पर हत्या और चोरी के मामले दर्ज हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे गश्त के दौरान कांस्टेबल विपिन सेंट्रल पार्क के अंदर जांच के लिए पहुंचे। पार्क में रेहान खून से लथपथ पड़ा था। विपिन ने तुंरत मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथियों ने ही वारदात को अंजाम दिया पुलिस जांच में सामने आया कि रेहान मस्तान गैंग से जुड़ा था। उस पर पिछले साल ईद पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। उस पर चोरी के मामले भी दर्ज थे। सूत्रों का कहना है कि हत्या के मामले में बाल सुधार गृह से बाहर आने के बाद रेहान गैंग से अलग होकर इलाके में लोगों को धमकाने लगा था। लोगों में खौफ पैदा करने के लिए मारपीट करता था। यह बात मस्तान गैंग के दूसरे लड़कों को रास नहीं आ रही थी। आशंका है कि इलाके में खौफ पैदा करने के लिए मस्तान गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। ईद पर मारे गए शख्स के परिजनों से पूछताछ पिछले साल ईद के मौके पर जिस शख्स की हत्या हुई थी। पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला कि हत्या में उनका हाथ नहीं है। पुलिस ने क्राइम और एफएसएल की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा है। सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि रेहान हत्या के मामले में बाल सुधार गृह से बाहर आने के बाद इलाके में दबंगई करने लगा था। उसे सबक सिखाने और इलाके में खुद को बड़ा बदमाश साबित करने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि वारदात में अभी और लोगों को पकड़ा जाना बाकी है। उसके बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।