BSF Neutralizes Pakistani Intruder at India-Pakistan Border in Punjab बीएसएफ ने पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Neutralizes Pakistani Intruder at India-Pakistan Border in Punjab

बीएसएफ ने पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। यह घटना पंजाब में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुई। घुसपैठिया सुबह के समय अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहा था, लेकिन बीएसएफ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ ने पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

अमृतसर, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। यह राज्य में एक सप्ताह से भी कम समय में इस तरह की दूसरी घटना है। बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, अमृतसर जिले के कोटराजदा गांव के पास के इलाके में घुसपैठिए ने सुबह के समय चोरी छिपे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और ऊबड़-खाबड़ जमीन तथा गेहूं की फसलों का फायदा उठाते हुए उसने बाड़ की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ कर्मियों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा पर लगी बाड़ की ओर भागने लगा। प्रवक्ता ने कहा कि उसके आक्रामक हाव-भाव को देखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उसे मौके पर ही मार गिराया। पंजाब के पठानकोट में 26 फरवरी को बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।