CBI Files Closure Report Against NDTV Founders Prannoy and Radhika Roy in Fraud Case प्रणव रॉय के खिलाफ चल रहे मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Files Closure Report Against NDTV Founders Prannoy and Radhika Roy in Fraud Case

प्रणव रॉय के खिलाफ चल रहे मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

सीबीआई ने एनडीटीवी के पूर्व प्रमोटरों प्रणय और राधिका रॉय के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की। 48 करोड़ रुपये के नुकसान के मामले में ठोस सबूत नहीं मिले। यह मामला 2017 में शुरू हुआ था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on
प्रणव रॉय के खिलाफ चल रहे मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीआई ने मंगलवार को एनडीटीवी के पूर्व प्रमोटरों और निदेशकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के एक मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है। सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में बताया कि उसे आईसीआईसीआई बैंक द्वारा ऋण के निपटान में हुए 48 करोड़ रुपये के नुकसान के मामले में कानूनी रूप से ठोस सबूत नहीं मिल सके। यह मामला 2017 में शुरू हुआ था। सीबीआई ने क्वांटम सिक्योरिटीज लिमिटेड के एक व्यक्ति संजय दत्त की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। इन्होंने आरोप लगाया था कि रॉय से जुड़ी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंडिया बुल्स से 500 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। प्राइवेट लिमिटेड एक सार्वजनिक खुली पेशकश के माध्यम से एनडीटीवी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। आरआरपीआर होल्डिंग्स ने इंडिया बुल्स से ऋण चुकाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से 19 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 375 करोड़ रुपये का ऋण भी लिया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि रॉय दंपती ने इस ऋण के लिए अपनी पूरी शेयरधारिता गिरवी रख दी और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), स्टॉक एक्सचेंज, सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट करने में विफल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।