शिक्षकों को नवीनतम बदलावों के बारे में जानना जरूरी : हिमांशु गुप्ता
सीबीएसई ने शिक्षकों को उच्च शिक्षा प्रवेश प्रक्रिया में हो रहे परिवर्तनों, विशेषकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के बारे में जानकारी देने के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया। इस...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों को उच्च शिक्षा प्रवेश प्रक्रिया में हो रहे बदलावों, विशेष रूप से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के बारे में जानकारी देने के लिए सीबीएसई ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया। यह आयोजन गुरुवार को द्वारका स्थित अपने एकीकृत कार्यालय में किया। इसमें 10 राज्यों के 26 शहरों से सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 450 से अधिक प्रिंसिपल और काउंसलर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा, ओमान के मस्कट स्थित इंडियन स्कूल अल घुबरा से भी एक काउंसलर शामिल हुए। इस अवसर पर सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि छात्रों को उच्च शिक्षा के विकल्पों में मार्गदर्शन करने के लिए प्रिंसिपल और काउंसलर का अद्यतन ज्ञान होना जरूरी है। सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने छात्रों द्वारा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के दौरान होने वाले तनाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि सीयूईटी ओरिएंटेशन प्रोग्राम कोई एकमात्र समाधान नहीं है, लेकिन यह सही दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सीबीएसई की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत स्कूलों तक सीधे पहुंचकर छात्रों और अभिभावकों की समग्र विकास और भविष्य की तैयारी के लिए आवश्यक सहायता को समझा जा सके। उन्होंने भविष्य में ऐसे प्रयासों को और मजबूत करने के लिए प्रतिभागियों से फीडबैक भी मांगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।