किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा शख्स पकड़ा
परीक्षा में शामिल होने आए शख्स को बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नई दिल्ली, का.सं.। मयूर विहार फेज दो स्थित एक निजी स्कूल में रविवार को सीबीएसई की ओर से जूनियर असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने आए शख्स को बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ लिया गया। जांच में सामने आया कि 20 अप्रैल को सुबह की शिफ्ट में आए एक शख्स ने खुद को पंजीकृत अभ्यर्थी राजीव मीना बताया। बायोमेट्रिक स्टाफ की ओर से की गई जांच में पंजीकृत अभ्यर्थी और आरोपी का विवरण अलग-अलग पाया गया। उसके पास पंजीकृत अभ्यर्थी के वास्तविक दस्तावेज भी नहीं थे। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी भवानी प्रजापत के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।