मसौदा नियमों पर टिप्पणियों की समीक्षा जारी: सीसीआई
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर ने कहा है कि आयोग उत्पादन लागत के निर्धारण के लिए प्रस्तावित विनियमों पर टिप्पणियों की समीक्षा कर रहा है। फरवरी में जारी मसौदा नियमों के तहत, आयोग...

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर ने कहा है कि आयोग, उत्पादन लागत के निर्धारण के लिए प्रस्तावित विनियमों पर संबंधित पक्षों की टिप्पणियों की समीक्षा कर रहा है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने बाजार खराब करने वाले मूल्य का आकलन करने के लिए ढांचे को अद्यतन करने के प्रयासों के तहत फरवरी में मसौदा नियम जारी किए। कौर ने कहा, नियामक और नीतिगत मोर्चे पर, आयोग ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (उत्पादन लागत का निर्धारण) विनियम, 2025 के मसौदे पर सार्वजनिक परामर्श शुरू किया। हमें अंशधारकों की टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं और वे वर्तमान में समीक्षाधीन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।