Court Sentences Man to 20 Years for Rape of 6-Year-Old Girl in Delhi छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म में दोषी को 20 साल का कठोर कारावास, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Sentences Man to 20 Years for Rape of 6-Year-Old Girl in Delhi

छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म में दोषी को 20 साल का कठोर कारावास

दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। आरोपी पर 5000 रुपये का जुर्माना और पीड़िता को 13.5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म में दोषी को 20 साल का कठोर कारावास

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी अदालत ने छह साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी ने पीड़िता के साथ गंभीर यौन उत्पीड़न किया था, जोकि 16 वर्ष से कम आयु की लड़की थी। अदालत ने दोषी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बबीता पुनिया की अदालत ने कहा कि निर्भया, कठुआ दुष्कर्म और हत्या जैसे कुछ मामले मीडिया में काफी छाए रहे थे। इन मामलों के बाद मौजूदा कानून में कुछ संशोधन किए गए। अदालत ने कहा कि दोषी को उसके अपराध के लिए दंडित किया जाना चाहिए।

अदालत ने पीड़िता को साढ़े 13 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया। पिछली सुनवाई में अदालत ने दोषी धर्मेंद्र उर्फ बाबा को पाक्सो अधिनियम की धारा 4(2) और आईपीसी की धारा 376(3) व 506 के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी ठहराया था। सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक मनीषा सिंह ने कहा कि अपराध की प्रकृति को देखते हुए आरोपी किसी भी प्रकार की नरमी का हकदार नहीं है। इसलिए दोषी को शेष जीवन के लिए अधिकतम कारावास की सजा दी जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।