Delhi CM Rekha Gupta Advises Driver Against Feeding Cows on Road सीएम की नसीहत, रोड पर गायों को न खिलाएं भोजन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi CM Rekha Gupta Advises Driver Against Feeding Cows on Road

सीएम की नसीहत, रोड पर गायों को न खिलाएं भोजन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सड़क पर गायों को रोटी खिलाने वाले एक चालक को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से रोटी फेंकने से जानवरों और वाहन चालकों दोनों की जान को खतरा होता है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
सीएम की नसीहत, रोड पर गायों को न खिलाएं भोजन

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को बीच सड़क पर कार रोककर गायों को रोटी खिला रहे एक चालक को नसीहत दी। सीएम अपना काफिला रुकवाकर कार चालक के पास गईं और उसे ऐसा नहीं करने को कहा। सीएम ने कहा, इससे दुर्घटना होने की आशंका है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को केशवपुरम् से इंद्रलोक की ओर जाने वाले मार्ग से गुजर रही थीं। इसी दौरान उनकी नजर बीच सड़क पर कार रोककर गायों को रोटी फेंकते एक शख्स पर पड़ी। यह देखते ही सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उतरकर कार चालक के पास पहुंचीं। सीएम ने कार चालक से कहा, रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है, यह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। इस तरह रोटी फेंकने से उसे खाने के लिए आने वाले पशुओं की जान को खतरा होता है। वाहन चालकों के लिए भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आप यदि गायों की सेवा करना चाहते हैं, तो गोशाला जाएं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। साथ ही दिल्लीवासियों से अपील की है कि सड़क पर रोटी या कोई भी भोजन को न फेंकें। पशुओं को प्यार और पूरी जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं।

पहले भी अफसरों को दे चुकी हैं निर्देश

यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने इस मुद्दे पर सक्रियता दिखाई है। कुछ दिन पहले हैदरपुर फ्लाईओवर पर भी उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया था, जब सड़क पर लावारिस गायें दिखी थीं। उस समय उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे कि लावारिस पशुओं की समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्था को मजबूत करने और सड़कों से पशुओं को हटाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।