गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करने में लगे छह माह
दिल्ली पुलिस ने एक गुमशुदा युवक की एफआईआर दर्ज करने में छह महीने का समय लिया। यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई। युवक 10 जनवरी, 2024 को भजनपुरा से लापता हुआ था, लेकिन उसकी मां की शिकायत के बावजूद...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 07:05 PM

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने गुमशुदा युवक की एफआईआर दर्ज करने में छह माह का वक्त लगाया है। यह तथ्य पुलिस की ओर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल एक स्टेटस रिपोर्ट में सामने आया। दिल्ली हाईकोर्ट बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले की सुनवाई कर रहा था। इस मामले में एक लड़का 10 जनवरी, 2024 को दिल्ली के भजनपुरा इलाके से लापता हो गया था। मामले की शिकायत पुलिस में करने और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की मां की कोशिशों के बावजूद आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर 29 जून, 2024 को दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।