आतिशी की सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी करने के निर्देश
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी की सुरक्षा श्रेणी 'जेड' से घटाकर 'वाई' करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा में कोई बड़ा खतरा न मिलने के...

नई दिल्ली, एजेंसी। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी को दी गई सुरक्षा को 'जेड' से घटाकर 'वाई' श्रेणी करने के निर्देश दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह निर्णय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतिशी की सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया है। समीक्षा में निष्कर्ष निकला कि उन्हें फिलहाल कोई नया या बड़ा खतरा नहीं है। सूत्र ने बताया कि यह निर्देश हाल ही में उस समय जारी किया गया, जब दिल्ली पुलिस ने आतिशी की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा स्थिति पर सवाल करते हुए पूछा था कि क्या इसे जारी रखा जाना चाहिए। केजरीवाल को फिलहाल 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। मंत्रालय ने शुरू में केजरीवाल और आतिशी दोनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव न करने की सलाह दी थी, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस को आतिशी की सुरक्षा घटाने के निर्देश दिए गए हैं।
दो कमांडो सहित 12 सुरक्षाकर्मी
वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आतिशी को अब दिल्ली पुलिस के दो कमांडो सहित लगभग 12 कर्मियों की एक टीम द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सुरक्षा में कटौती के तहत कुछ विशेषाधिकारों को हटाया जाएगा। इसमें काफिले के साथ का पायलट वाहन शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।