दिल्ली में बिजली की मांग 7265 मेगावाट तक पहुंची, टूटा इस सीजन का रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग 7265 मेगावाट तक पहुंची, टूटा इस सीजन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में सोमवार को बिजली की मांग 7,265 मेगावाट तक पहुंच गई, जो पिछले पांच वर्षों में 19 मई को दर्ज की गई सबसे अधिक मांग है। इससे पहले 19 मई 2024 को बिजली की अधिकतम मांग 7164 मेगावाट दर्ज की गई थी। बिजली की मांग व आपूर्ति बताने वाली वेबसाइट एसएलडीसी के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर इस सीजन की बिजली की अधिकतम मांग दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते चार दिनों में ही बिजली की मांग में 400 मेगावाट तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
16 मई को 6867 मेगावाट मांग दर्ज की गई थी, जो 19 मई को 7265 मेगावाट तक पहुंच गई है। बिजली कंपनियों का कहना है कि इस बार बिजली की मांग 9 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है। बिजली कंपनियों का दावा है कि बिजली की रिकार्ड मांग के बाद भी निर्बाध आपूर्ति जारी रही है। टाटा पावर का दावा है कि वह उत्तरी दिल्ली के जिस इलाके में बिजली की आपूर्ति करते है वहां सोमवार को रिकॉर्ड 2136 मेगावाट बिजली की मांग थी। उसे बिना किसी रुकावट के पूरा किया गया है। इसी तरह बीएसईएस की दो बिजली आपूर्ति कंपनी बीआरपीएल के इलाके में 3227 और बीवीईपीएल के इलाके में 1596 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा किया गया है। बिजली कंपनियों का दावा है कि पहले से पर्याप्त बिजली की तैयारी रखने के कारण मांग बढ़ने के बाद भी बिजली कटौती की नौबत नहीं आई है। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।