नौकर लाखों रुपये के सूखे मेवे-मसाले चोरी कर हुआ फरार
दुकानदार ने बिहार के चम्पारण जिले के रहने वाले विशाल को दो साल पहले नौकरी पर रखा था

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लाहौरी गेट इलाके में दुकान से करीब 12 लाख रुपये की कीमत के सूखे मेवे-मसाले चोरी कर नौकर फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित धीरज सिधवानी ने बताया कि खारी बावली स्थित कटरा ईश्वर भवन में उनकी सूखे मेवे और मसाले की दुकान है। उन्होंने बताया कि बिहार के चम्पारण जिले के रहने वाले विशाल को दो साल पहले नौकरी पर रखा था। पांच अप्रैल की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। विशाल के पास दुकान की एक चाबी पहले से थी, वह आसपास ही रहता था। छह अप्रैल को रविवार होने की वजह से दुकान बंद थी। सात अप्रैल को दुकान खोली तो एक क्विंटल इलायची, तीन क्विंटल पिस्ता के अलावा बादाम और लौंग गायब मिली। विशाल का फोन भी बंद था। उसके रिश्तेदारों से सम्पर्क कर ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद गुरुवार को ई-एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के मोबाइल नंबर की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में विशाल दुकान से रिक्शे में सामान लादते हुए दिखाई दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।