Foreign Institutional Investors Sell-off Leads to Decline in Equity Mutual Fund Investments in March इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाता तीसरे महीने गिरावट दर्ज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsForeign Institutional Investors Sell-off Leads to Decline in Equity Mutual Fund Investments in March

इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाता तीसरे महीने गिरावट दर्ज

विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से घबराहट के चलते मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 14 प्रतिशत की गिरावट आई। इस महीने निवेश 25,082 करोड़ रुपये रहा, जबकि फरवरी में यह 29,303 करोड़ रुपये था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाता तीसरे महीने गिरावट दर्ज

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली के पैदा हुई घबराहट का असर शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने वालों दिखाई दिया। मार्च लगातार तीसरा महीना रहा जब निवेशकों ने अपना रकम बाजार में लगाते वक्त हाथ खींचे हैं। मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश मार्च में 14 प्रतिशत घटकर 25,082 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, लगातार 49वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी एमएफ में मार्च में 25,082 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो फरवरी में 29,303 करोड़ रुपये, जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये और दिसंबर में 41,156 करोड़ रुपये से काफी कम है।

इक्विटी फंड श्रेणियों में, फ्लेक्सी कैप फंड में मार्च में सबसे अधिक 5,165 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। हालांकि, सेक्टोरल/थीमैटिक फंड में भारी गिरावट के साथ निवेश 735 करोड़ रुपये रहा। फरवरी में इसमें 5,711 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश हुआ था। वहीं मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने मार्च में क्रमशः 3,439 करोड़ रुपये और 4,092 करोड़ रुपये के प्रवाह के साथ महत्वपूर्ण निवेशक रुचि आकर्षित करना जारी रखा। दूसरी ओर, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में फरवरी में निवेशकों द्वारा 1,980 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने के बाद मार्च में 77 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

इसके अलावा, डेट फंडों ने फरवरी में 6,525 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च में 2.02 लाख करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड में समीक्षाधीन महीने में 1.64 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि फरवरी में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। निकासी के बावजूद म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां मार्च के अंत में मामूली बढ़त के साथ 65.7 लाख करोड़ रुपये की हो गईं, जो फरवरी में 64.53 लाख करोड़ रुपये थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।