भारत के 4 कार्डिनल पोप के चयन में मतदान के पात्र
कोच्चि में नए पोप के चयन के लिए होने वाले कॉनक्लेव में भारत से 4 कार्डिनल मतदान कर सकते हैं। इनमें से दो कार्डिनल केरल से हैं। चर्च के सूत्रों के अनुसार, केवल 80 वर्ष से कम आयु के कार्डिनल मतदान में...

कोच्चि, एजेंसी नए पोप के चयन के लिए होने वाले कॉनक्लेव में भारत से भी 4 कार्डिनल मतदान कर सकते हैं। उनमें से दो केरल से हैं।
चर्च के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोप के चयन के लिए केवल वही कार्डिनल मतदान कर सकते हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से कम है। इस क्रम में भारत से भी 4 कार्डिनल मतदान में हिस्सा लेने के पात्र हैं।
चर्च प्रवक्ता ने बताया कि हैदराबाद के आर्कबिशप एंथनी पूला, गोवा व दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेर्राओ, सायरो-मलनकारा चर्च के कार्डिनल बेसेलियोस क्लीमिस व जॉर्ज कूवक्कड़ मतदान कर सकते हैं। देश के चर्च में कुल 252 कार्डिनल हैं। कार्डिनल क्लीमिस रोम के लिए निकल चुके हैं जबकि कार्डिनल कूवक्कड़ पहले से ही वहां हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।