Free Online Coaching for 163 000 Delhi Students for NEET and CUET Exams अच्छी खबर : छात्रों को नीट-सीयूईटी की निशुल्क कोचिंग मिलेगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFree Online Coaching for 163 000 Delhi Students for NEET and CUET Exams

अच्छी खबर : छात्रों को नीट-सीयूईटी की निशुल्क कोचिंग मिलेगी

अच्छी खबर नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 163000

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर : छात्रों को नीट-सीयूईटी की निशुल्क कोचिंग मिलेगी

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 163000 छात्रों को नीट और सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी। छात्रों को आगामी दो अप्रैल से एक माह तक प्रतिदिन छह घंटे ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें भौतिकी विज्ञान, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय को भी शामिल किया है। छात्रों को देशभर के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए दिल्ली सरकार ने एनएसडीसी और फिजिक्स वाला के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में दिल्ली विधानसभा परिसर में समझौता किया गया। इससे भविष्य में सरकारी स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा छात्र अच्छे कॉलेज में दाखिले के लिए चयनित हो सकेंगे। वहीं, डॉक्टर और इंजीनियर की कठिन प्रवेश परीक्षा को पास करने का छात्रों का सपना भी पूरा हो सकता है। समझौते के अंतर्गत कार्यक्रम में संरचित संशोधन के लिए पीडीएफ नोट्स के साथ छात्रों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए नियमित रूप से परीक्षण और निरंतर सहायता प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मिल सकेगा प्रवेश : सीएम

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के छात्रों को एनईईटी-2025 और सीयूईटी (यूजी)-2025 की तैयारी के लिए 30 दिवसीय मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने के अहम समझौता किया है। मेडिकल कॉलेजों के साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। समझौते के बाद आशीष सूद ने कहा कि सरकार की अनोखी पहल समाज के वंचित समुदायों के छात्रों के लिए आने वाले समय में गेम-चेंजर साबित होगी। सरकार यह सुनिश्चित करने का काम कर रही है कि दिल्ली के किसी भी होनहार छात्र के लिए आर्थिक बाधाएं उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं की राह में बाधा न बन सके। सरकार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने और प्रवेश परीक्षाओं में अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। निःशुल्क कोचिंग की सुविधा छात्रों को देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कराने में जरूरी मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।