लॉरेंस के नाम पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी
शाहदरा जिले के जगतपुरी में सट्टा कारोबारी मोनू सरदार से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने उसकी कार के पास फायरिंग की। पुलिस ने...

हि फॉलोअप नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में सट्टा कारोबारी (बुकी) से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर बदमाशों ने उसकी कार के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जांच में पता चला कि विदेश में बैठे गैंगस्टर राशिद केबल वाला और गीता कॉलोनी के बुकी रूबल के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रूबल ने राशिद के जरिये लॉरेंस के नाम पर रंगदारी मांगी है। पुलिस ने मंगलवार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जगतपुरी निवासी मोनू सरदार ने कि पिछले सप्ताह उसके वाट्सऐप नंबर कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा बताते हुए रंगदारी न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस दौरान मोनू से रुपये देने से मना कर दिया था। इसके बाद अलीपुर में दो बदमाश कार के पास आकर हवा फायरिंग कर फरार हो गए थे। वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मंगलवार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।