Gold Prices Plummet by 2 400 to 99 200 Amid Reduced Safe-Haven Demand अमेरिका-चीन में तनाव कम होने से सोना 2,400 रुपये टूटा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Plummet by 2 400 to 99 200 Amid Reduced Safe-Haven Demand

अमेरिका-चीन में तनाव कम होने से सोना 2,400 रुपये टूटा

नई दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 2,400 रुपये गिरकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एक दिन पहले यह एक लाख रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमत 700 रुपये बढ़कर 99,200 रुपये प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका-चीन में तनाव कम होने से सोना 2,400 रुपये टूटा

नई दिल्ली, एजेंसी। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 2,400 रुपये लुढ़ककर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एक दिन पहले यह रिकॉर्ड एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। चांदी की कीमत 700 रुपये बढ़कर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 98,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि एक दिन पहले यह 2,800 रुपये बढ़कर 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

जानकारों ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप के चीन पर नरम रुख के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट आई। ट्रंप ने कहा है कि व्यापार युद्ध के दौरान चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी शुल्क को जल्द ही काफी हद तक कम किया जाएगा। टैरिफ संबंधी चिंताएं कम होने के साथ ही सोने के दाम में कुछ कमी देखी जा रही है। आगे जाकर, सोने के 94,000-98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच व्यापक दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। कुल मिलाकर इसमें उच्च अस्थिरता बनी रहने की आशंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।