खेल : शतरंज - हंपी, जिनर को फिडे महिला ग्रां प्री में संयुक्त बढ़त
हंपी, जिनर को फिडे महिला ग्रां प्री में संयुक्त बढ़त पुणे। भारत की कोनेरू

हंपी, जिनर को फिडे महिला ग्रां प्री में संयुक्त बढ़त पुणे। भारत की कोनेरू हंपी और चीन की झू जिनर ने मंगलवार को यहां फिडे ग्रां प्री (पुणे चरण) शतरंज के आठवें दौर में बाद समान छह अंक के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली। हंपी ने एलिना काशलिंसकाया को ड्रॉ पर रोका जबकि जिनर ने भारत की दिव्या देशमुख को हराया। दिव्या पांच अंक के साथ तीसरे और पोलिना शुवालोवा 4.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। डी हरिका और मेलिया सेलोम की बाजी टूर्नामेंट में पहला मुकाबला रहा जिसमें 100 से अधिक चाल चली गईं, हालांकि मुकाबला ड्रॉ रहा। वैशाली रमेशबाबू ने भी नूरग्युल सेलिमोवा से ड्रॉ खेला। बुधवार को अंतिम दौर में हंपी का सामना सेलिमोवा से जबकि दिव्या का काशलिंसकाया से होगा। जिनर और शुवालोवा आमने-सामने होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।