लाहौल और स्पीति जिले में सभी प्रमुख पदों पर महिलाएं
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में महिला सशक्तिकरण का एक नया उदाहरण स्थापित हुआ है। आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना को जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अब सभी प्रमुख पदों पर...

शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल कायम की गई है। वर्ष 2017 बैच की आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना को जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर नियुक्त करने के साथ ही अब यहां सभी प्रमुख पदों पर महिलाएं हो गई हैं। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, जिसके अंतर्गत लाहौल और स्पीति आता है। अनुराधा राणा स्थानीय विधायक हैं। इल्मा अफरोज पुलिस अधीक्षक, आकांक्षा शर्मा उप-मंडल मजिस्ट्रेट, शिखा सिमितिया अतिरिक्त उपायुक्त और वीना देवी जिला परिषद प्रमुख हैं। विधायक अनुराधा राणा ने बुधवार को कहा कि इस पहल के लिए हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने विधानसभा में घोषणा की थी कि जिले में सभी प्रमुख पदों पर महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा और हम इस कदम का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे एक अच्छा संदेश जाएगा और बदलाव आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।