IMD Forecasts Heatwave in Eastern India and Rain in Northwest and Central Regions पूर्वी भारत में आज से लू चलने के आसार: आईएमडी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIMD Forecasts Heatwave in Eastern India and Rain in Northwest and Central Regions

पूर्वी भारत में आज से लू चलने के आसार: आईएमडी

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत में लू चल सकती है, जबकि उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में गरज के साथ बारिश का अनुमान है। 11 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वी भारत में आज से लू चलने के आसार: आईएमडी

नई दिल्ली, एजेंसी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि पूर्वी भारत में गुरुवार से लू चल सकती है, जबकि अगले पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिमी व मध्य भागों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 11 मई तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश, गरज और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। गुजरात में गुरुवार को गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, मई में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान देखने को मिल सकता है, लेकिन कभी-कभी आंधियों की वजह से गर्मी पिछले वर्ष के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचेगी।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।