India s Multilateral Delegation to Expose Pakistan s Terrorism Agenda दुनिया में पाक के प्रोपगेंडा का पर्दाफाश करेंगे भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Multilateral Delegation to Expose Pakistan s Terrorism Agenda

दुनिया में पाक के प्रोपगेंडा का पर्दाफाश करेंगे भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

भारत का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें प्रमुख सांसद शामिल हैं, पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत विश्व के प्रमुख देशों में यात्रा करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया में पाक के प्रोपगेंडा का पर्दाफाश करेंगे भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान में पोषित किए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के पूरे तथ्यों के साथ भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के प्रमुख देशों में पाकिस्तान के प्रोपगेंडा का पर्दाफाश करेंगे। भारतीय संसद के सात प्रमुख सांसद इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे। इनमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जद(यू) के संजय झा, द्रमुक की कनिमोई, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले एवं शिवसेना के श्रीकांत शिंदे शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल हर तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने की भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को सामने रखेंगे।

वे आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के देश के मजबूत संदेश को दुनिया के सामने लेकर जाएंगे। प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल होंगे। सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे नेताओं का सोच-विचार कर चयन किया है, जिन्हें मुखर माना जाता है। इनमें सत्तारूढ़ एनडीए के चार और विपक्ष के तीन नेता शामिल हैं, जो सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय रहने वाले वरिष्ठ सांसद हैं। इनमें भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और जद(यू) के संजय झा, कांग्रेस के शशि थरूर, द्रमुक की कनिमोई, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम प्रमुख है, हालांकि पार्टी ने जिन चार नेताओं की सूची सरकार को सौंपी थी उनमें थरूर का नाम नहीं है। प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय एकता का शक्तिशाली प्रतिबिंब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे। मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है। बयान में कहा गया है कि सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की प्रस्तावित यात्राएं ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई से संबंधित हैं। कौन सा दल कहां जाएगा सूत्रों के अनुसार, रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करने की उम्मीद है। सुप्रिया सुले की अगुवाई वाली सांसदों की टीम ओमान, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र की यात्रा करेगी। संजय झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया का दौरा करने की संभावना है। झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को भी शामिल किया गया है। खुर्शीद अभी सांसद नहीं हैं। चार से पांच देशों का दौरा छह से सात सांसदों वाला प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल चार से पांच देशों का दौरा कर सकता है। अनुराग ठाकुर, अपराजिता सारंगी, मनीष तिवारी, असदुद्दीन ओवैसी, अमर सिंह, राजीव प्रताप रूडी, समिक भट्टाचार्य, बृजलाल, सरफराज अहमद, प्रियंका चतुर्वेदी, विक्रमजीत साहनी, सस्मित पात्रा और भुवनेश्वर कलिता समेत विभिन्न दलों के सांसद इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होंगे। सरकार ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।