राफेल- मरीन सौदे के लिए 28 अप्रैल को हस्ताक्षर संभव
- 26 राफेल भारतीय नौसेना के लिए खरीदने हैं नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और

- 26 राफेल भारतीय नौसेना के लिए खरीदने हैं नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और फ्रांस 28 अप्रैल को भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल- मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
रक्षा सूत्रों की मानें फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेर्कोनू की मौजूदगी में ये डील होगी। 63 हजार करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जानकारों का कहना है कि इसको लेकर साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के बाहर एक कार्यक्रम भी संभव है। डील के लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री 27 अप्रैल को भारत पहुंच सकते हैं और 28 अप्रैल को देर शाम उनके वापस लौटने की उम्मीद है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने नौ अप्रैल को कैबिनेट बैठक में इस डील को मंजूरी दे दी थी। सरकार ने 22 सिंगल सीटर और चार डबल सीटर राफेल- मरीन लड़ाकू विमान के खरीद को मंजूरी दी थी। इन लड़ाकू विमानों का संचालन आईएनएस विक्रांत से होगा। मिग-29 के विमानों के बेड़े को भी सहयोग करेंगे।
.........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।