जामनगर में जगुआर विमान दुर्घटना मामले की जांच के आदेश
- भारतीय वायुसेना ने जारी किया बयान - पायलटों को तकनीकी खराबी का करना

- भारतीय वायुसेना ने जारी किया बयान - पायलटों को तकनीकी खराबी का करना पड़ा सामना
- हादसे में एक पायलट की मौत, दूसरा घायल
अहमदाबाद, एजेंसी।
भारतीय वायुसेना ने गुजरात के जामनगर के पास एक गांव में जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया है।
भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, जामनगर वायु सैन्य अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की कोशिश की। इस घटना में वायु सैन्य अड्डे और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना ने कहा, दुर्भाग्यवश, एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में उपचार जारी है। भारतीय वायुसेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और वह शोकाकुल परिवार के साथ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) के आदेश दिए गए हैं।
रात नौ बजे की घटना :
दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।