अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगी वित्त मंत्री, द्विपक्षीय समझौते पर चर्चा संभव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह अमेरिका दौरे पर जा रही हैं। वहां वे विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से जुड़ी बैठकों में भाग लेंगी। दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार...

- वित्त मंत्री विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से जुड़ी बैठकों में लेंगी हिस्सा - अमेरिकी दौरे के दौरान द्विपक्षीय समझौते पर अमेरिका के साथ वार्ता की उम्मीद
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह अमेरिका के दौरे पर जा रही है। जहां पर वह विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से जुड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगी। इस दौरान उनकी अमेरिका के साथ टैरिफ से जुड़े मुद्दे को सुलझाने के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर भी चर्चा होने की संभावना है। भारत पहले से चाहता है कि व्यापार समझौते पर वार्ता जल्द शुरू हो, जिससे समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।
सूत्रों का कहना है कि अमेरिकी दौरे के समय वित्त मंत्री की अमेरिका की ट्रेजरी सचिव से मुलाकात होने की संभावना है। ध्यान रहे कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच मिशन 2030 के तहत व्यापार समझौते पर चर्चा हुई थी। समझौते का उद्देश्य दोनों देश अगले पांच वर्ष में द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक लेकर जाने का लक्ष्य है, जो मौजूदा व्यापार से दोगुना से भी अधिक है। वर्तमान में दोनों देशों के बीच 191 अरब डॉलर का सालाना व्यापार है। दोनों समझौते का मुख्य उद्देश्य बाजार पहुंच बढ़ाना, व्यापार बाधाओं को कम करना और आपूर्ति श्रृंखला को एकीकरण कर सुधार करना शामिल है। इसी तरह से आयात शुल्क को कम करके नवीकरणीय ऊर्जा, विमान, अंतरिक्ष, रक्षा, बुनियादी ढांचे, हरित ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जैसे अहम क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा देना है। अमेरिका ने टैरिफ को लागू करने की तिथि को 90 दिन के लिए बढ़ाया है। ऐसे में भारत की कोशिश है कि दोनों देशों के बीच समझौते से जुड़ी वार्ता जल्द शुरू हो। इसलिए पूरी संभावना है कि वित्त मंत्री के दौरे के समय व्यापार समझौते पर चर्चा हो।
---------
प्रमुख कंपनियों के सीईओ और निवेशकों के साथ भी वार्ता की उम्मीद
अमेरिकी दौरे के समय वित्त मंत्री की अमेरिकी की दिग्गज कंपनियों के सीईओ एवं प्रमुखों और निवेशकों के साथ भी बैठक होने की संभावना है। बैठक में वित्त मंत्री भारत में निवेश करने और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा देंगी। उधर, वाणिज्य मंत्रालय भी अमेरिका के साथ वार्ता शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच वर्चुअल रूप वार्ता शुरू होगा। उसके बाद अगले महीने से व्यक्तिगत तौर पर बैठक होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।