Indian Youth Ministry Launches Summer Internship Programs in Border Villages and Jan Aushadhi Centers युवा वालंटियर को मिलेगा नया सीखने का मौका, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Youth Ministry Launches Summer Internship Programs in Border Villages and Jan Aushadhi Centers

युवा वालंटियर को मिलेगा नया सीखने का मौका

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय गर्मियों की छुट्टी में युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू कर रहा है। एक कार्यक्रम में 100 सीमावर्ती गांवों में 7 दिन और दूसरे में जन औषधि केंद्रों पर 15 दिन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
युवा वालंटियर को मिलेगा नया सीखने का मौका

- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय गर्मियों की छुट्टी में युवाओं के लिए शुरू कर रहा दो विशेष कार्यक्रम - 100 सीमावर्ती गांवों में सात दिन और जन औषधि केंद्र पर 15 दिन के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की तरफ से गर्मियों की छुट्टी में युवाओं को लिए दो अहम कार्यक्रम शुरू किए जा रहे है। यह कार्यक्रम एक तरह से इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जिसमें युवाओं को नया सीखने और जानने का मौका मिलेगा। उधर, डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती के अवसर पर माई भारत वालंटियर देश भर के सभी राज्यों राजधानी और केंद्र शासित प्रदेशों में जय भीम पदयात्रा का आयोजन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं के लिए गर्मी की छुट्टियों (समर वेकेशन) विशेष कार्यक्रम शुरू करने की बात कही थी। उसी क्रम में हमने दो अहम कार्यक्रम निर्धारित किए है। पहला कार्यक्रम सीमा से सटे पांच सौ से अधिक वाइब्रेंट विलेज के लिए है। हम पहले चरण में हिमालियन रेंज के 100 सीमावर्ती गांवों में सात दिन के लिए युवाओं की टीमें भेजेंगे। एक टीम में कुल 10 सदस्य होंगे, जिसमें से पांच सदस्यों का चयन माई भारत वालंटियर में से किया जाएगा। जबकि पांच सदस्य उसी क्षेत्र एवं गांव से होंगे। यह टीम सात दिन तक गांव में खेल, कला, संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी। हर गांव के लिए अलग-अलग टीम होगी, जो जम्मू-कश्मीर, हिमांचल, उत्तराखंड, सिक्किम और लेह-लद्दाख से चयनीत किए गए गांवों में जाएगी। यह पहल एक भारत श्रेष्ठ भारत की धारणा को मजबूत करेगी।

--------

जन औषधि केंद्र पर मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

दूसरा कार्यक्रम जन औषधि केंद्रों पर 15 दिन का अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) है जो एक तरह से इंटर्नशिप की तरह है। पहले चरण में 1200 जन औषधि केंद्रों पर पांच-पांच वालंटियर को भेजा जाएगा। 15 दिन के दौरान वह यह जानेंगे कि जन औषधि केंद्र कैसे काम करता है। कितनी दवाएं सस्ती है और आसपास के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगे कि वो जन औषधि केंद्र से दवा लें। युवा सैनिटरी पैड को लेकर जागरुकता फैलाएंगे और उसके महत्व के बारे में जानकारी देंगे। अंत में युवा अपने अनुभव आधारित रिपोर्ट साझा करेंगे। उनके अनुभव से हमें इस प्रक्रिया को पहले से बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। युवाओं की प्रतिक्रिया को और रिपोर्ट को माई भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। यह पहल युवाओं को डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और सेवा प्रदाताओं के समर्पण एवं योगदान को समझने का अवसर देगी। इसके लिए युवा जल्द से जल्द माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करें। ध्यान रहे कि अभी तक 1.70 लाख युवा पोर्टल पर पंजीकृत है। दोनों कार्यक्रम की शुरूआत मई के अंत से शुरू होगी। दोनों ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

--------

बिहार में होगी पदयात्रा

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि 13 अप्रैल को स्वयं भी पटना (बिहार) में पदयात्रा में शामिल रहूंगा। इस पदयात्रा के जरिए बाबा साहब के योगदान और विचार को देशभर के युवाओं के बीच लेकर जाएंगे। कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को हर जिले और कस्बे में माय भारत के वालंटियर युवाओं को जोड़कर अपने क्षेत्र में बाबा साहब की प्रतिमा क्षेत्र पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इससे युवाओं में महापुरुषों के प्रति सम्मान की संस्कृति का भाव जागृत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।