IPL Highlights Ashutosh Sharma s Winning Knock Lucknow s Bowling Woes and Glenn Phillips Pilot Aspirations खेल : पूरे साल मैच फिनिश करने पर ध्यान केंद्रित किया : आशुतोष, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Highlights Ashutosh Sharma s Winning Knock Lucknow s Bowling Woes and Glenn Phillips Pilot Aspirations

खेल : पूरे साल मैच फिनिश करने पर ध्यान केंद्रित किया : आशुतोष

आईपीएल डायरी विशाखापत्तनम, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ एक विकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पूरे साल मैच फिनिश करने पर ध्यान केंद्रित किया : आशुतोष

आईपीएल डायरी विशाखापत्तनम, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ एक विकेट की चमत्कारिक जीत दिलाने वाले आशुतोष शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरे साल मैच को फिनिश करने पर ध्यान केंद्रित किया। इसका उन्हें फायदा मिला। आशुतोष ने पिछले साल पंजाब की ओर से खेलते हुए मैच फिनिशर की अपनी भूमिका से प्रभावित किया था।

उन्होंने मंगलवार को मैच के बाद कहा, पिछले सत्र में मैं कुछ मौकों पर मैच का सकारात्मक अंत करने से चूक गया था। मैंने पूरे साल इस पर ध्यान केंद्रित किया और इसकी कल्पना भी करता रहा। मुझे पूरा भरोसा था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक टिका रहा तो फिर कुछ भी हो सकता है। विपराज ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैंने उसे शॉट मारते रहने की सलाह दी। वह दबाव में शांत बना रहा। मैं अपनी इस पारी को मेरे गुरु शिखर धवन पाजी को समर्पित करता हूं। पिछला साल मेरे लिए वास्तव में अच्छा था लेकिन अब वह अतीत की बात है। मैं वहां से सकारात्मक चीजों को लेकर आगे बढ़ा और मेरी जो भी कमजोरी थी उन पर मैंने काम किया। मैंने घरेलू क्रिकेट में जो कुछ किया उन्हीं को यहां अपने खेल में लागू कर रहा हूं।

--------------------

हमें अन्य विकल्पों से ही काम चलाना होगा : क्लूसनर

विशाखापत्तनम। लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों की वापसी से पहले वैकल्पिक खिलाड़ियों से काम चलाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है। लखनऊ के कम से कम चार तेज बाद गेंदबाज आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान और आकाशदीप चोटिल हो गए हैं।

लखनऊ के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सत्र के अपने पहले मैच में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद 209 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। इस मैच में ओस ने भी अपनी भूमिका निभाई। क्लूसनर ने मैच के बाद कहा, अभी हमारे पास गेंदबाजी में बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं। जब तक हमारे खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी नहीं करते हैं तब तक हमें अपने वैकल्पिक खिलाड़ियों से ही काम चलाना होगा। लेकिन यही इस खेल की प्रकृति है। सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले अगले मैच में हमारे बल्लेबाजों को इस मैच की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। हम इसके लिए तैयार हैं लेकिन जैसा मैंने कहा कि इससे कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में ही दो विकेट लिए जिससे वास्तव में मुझे काफी खुशी मिली।

---------------------

कोहली ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की परैवी की

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की पैरवी की करते हुए कहा कि बड़ा स्कोर टीमों की मानसिकता के कारण बन रहा है न कि इस नियम के कारण। उन्होंने कहा, जब पहली बार यह नियम लागू किया गया तो मुझे लगा कि वास्तव में इसकी जरूरत नहीं है। कुछ हद तक इसने मेरी मदद की और नहीं भी की। मैं अभी विकेटकीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं। मुझे इसके अनुसार ही आगे बढ़ना होगा। कई लोगों का कहना है कि इस नियम के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की सहज होकर खेलने से ऐसा हो रहा है।

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं। यह मानसिकता से जुड़ा है। टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा है, इसलिए वे अधिक आक्रामक तरीके से खेलते हैं। ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाजों का उपयोग किया जा रहा है, यह सिर्फ उस बल्लेबाज के होने से मिला आत्मविश्वास है। टी-20 क्रिकेट इसी तरह विकसित हुआ है। इस नियम की कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने आलोचना की है। इन दोनों का मानना है कि इससे ऑलराउंडर प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि टीम इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका के लिए आक्रामक बल्लेबाजों को चुन रही हैं।

----------------

तो पायलट बनते फिलिप्स

नई दिल्ली। आक्रामक बल्लेबाजी और मुश्किल कैच लपकने के कारण विश्व क्रिकेट में खास पहचान बनाने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का कहना है कि अगर उनके पास दुनिया का सारा पैसा होता तो वह क्रिकेटर के बजाय पायलट बनना पसंद करते। फिलिप्स को उड़ान भरना जुनून की हद तक पसंद है।

जब उन्हें इसके बारे में पूछा गया तो गुजरात टाइटंस के इस ऑलराउंडर ने कहा, यह मेरा बहुत बड़ा जुनून है। अगर मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता और मेरे पास दुनिया का सारा पैसा होता, तो ईमानदारी से कहूं तो शायद मैं एक पायलट बन गया होता। मुझे हवा में तैरना पसंद है। वह दो सीट वाला सेसना 152 विमान उड़ा चुके हैं लेकिन क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण वह अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।