Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha Holds Security Review Meeting After Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu and Kashmir LG Manoj Sinha Holds Security Review Meeting After Pahalgam Terror Attack

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार रात एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आंतकियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का तेजी से पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सिन्हा ने अवगत कराया कि गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों के खिलाफ यथासंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, और आतंकवाद के पूरे तंत्र को नष्ट किया जाना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि आतंकवाद के ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य फिर न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।