खेल : मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना दुनिया की शीर्ष सूची में
मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना दुनिया की शीर्ष सूची में चेन्नई। मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग

मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना दुनिया की शीर्ष सूची में चेन्नई। मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना (एमआईकेए) को सीआईके-फिया ग्रेड एक प्रमाण मिला है जिससे यह सर्किट दुनिया के शीर्ष कार्टिंग सर्किट की सूची में शामिल हो गया है। श्रीपेरंबदूर स्थिति एमआईकेए भारत का पहला कार्टिंग सर्किट है जिसे ग्रेड एक प्रमाण पत्र मिला है। यह सर्किट 1.17 किमी लंबा है जो भारत का सबसे लंबा कार्टिंग ट्रैक है। यह प्रतिस्पर्धी रेसिंग के अलावा कॉरपोरेट और अन्य गतिविधियों के लिए भी उपयुक्त है। मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने मंगलवार को कहा, ट्रैक को पहले ही शानदार समीक्षा मिल चुकी है जिसमें तीखे मोड़, तेज गति हासिल करने वाला सीधा ट्रैक और ऊंचाई में बदलाव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।