पानीपत की लड़ाई मराठों की वीरता का प्रतीक: फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठों की हार का प्रतीक नहीं, बल्कि वीरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के पानीपत में स्मारक बनाने के लिए भूमि...

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठों की हार का नहीं, बल्कि वीरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पानीपत में स्मारक बनाने के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है। यहां 1761 में मराठों और अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ी गई थी। मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी एनसीपी (सपा) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने पूछा कि पानीपत में स्मारक क्यों बनाया जा रहा है। वहां तो अब्दाली ने मराठों को हराया था। इसपर फडणवीस ने कहा कि पानीपत की लड़ाई मराठों की बहादुरी का प्रतीक है, हार का नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगरा में ‘शिव स्मारक (छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक) भी बनवा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।