Man Brutally Beaten in Shahdara Over Minor Dispute Police Launch Investigation मामूली विवाद में शख्स को घेरकर बुरी तरह पीटा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Brutally Beaten in Shahdara Over Minor Dispute Police Launch Investigation

मामूली विवाद में शख्स को घेरकर बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली, न्यू सीमापुरी में एक व्यक्ति मोहम्मद अनीश को मामूली विवाद में आरोपी फरीद और अख्तर ने बुरी तरह पीटा। विवाद के बाद आरोपियों ने पीड़ित को पकड़कर प्लास्टिक की कैरेट से हमला किया। पीड़ित बेहोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में शख्स को घेरकर बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के न्यू सीमापुरी इलाके में एक शख्स को मामूली विवाद में घेरकर बुरी तरह पिटाई कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अस्पताल में पीड़ित का उपचार कराने के बाद मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मोहम्मद अनीश न्यू सीमापुरी इलाके में परिवार के साथ रहता है। वह न्यू सीमापुरी में ही सब्जी बेचने का काम करता है। पास में ही फरीद नामक एक शख्स व उसका भाई अख्तर भी सब्जियां बेचने का काम करते हैं। गत 24 मार्च को पीड़ित का दुकान का कुछ सामान नहीं मिल रहा था तो पीड़ित ने इन दोनों से पूछा। इतनी सी बात पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। हालांकि तब स्थानीय लोगों ने मिलकर उनके झगड़े को सुलझा दिया। इसके बाद रात करीब 10 बजे जब पीड़ित खाना खाकर वापस घर लौट रहे थे तो दोनों आरोपियों व उनके साथ आए अस्मत ने मिलकर पीड़ित को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों ने पास में ही पड़े प्लास्टिक की कैरेट से हमला करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित को जमीन पर गिराकर लात घूंसों से जमकर पीटा। पिटाई से पीड़ित मौके पर ही अचेत हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित को जब होश आया तो उन्होंने पीसीआर कॉल करके मामले की शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने शिकायत पर मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।