Mehbooba Mufti War is Not the Solution Advocates for Experiencing Its Consequences युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं: महबूबा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMehbooba Mufti War is Not the Solution Advocates for Experiencing Its Consequences

युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं: महबूबा

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने युद्ध का समर्थन करने वालों को सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने परिवारों के साथ रहने की सलाह दी, ताकि वे लड़ाई के परिणामों को समझ सकें।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं: महबूबा

श्रीनगर, एजेंसी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है। इसकी वकालत करने वालों को अपने परिवारों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर रहना चाहिए ताकि वे अनुभव से समझ सकें कि लड़ाई के क्या परिणाम होते हैं। मुफ्ती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और यहां तक कि अंतिम उपाय भी नहीं है। हाल में भारत-पाक के बीच चार दिनों तक चले सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, इस युद्ध में हमने कई लोगों को खोया है, खासकर बच्चों को, जिनके सामने पूरी जिंदगी पड़ी हुई थी।

दोनों तरफ से कई नागरिक हताहत हुए हैं। हमने पहलगाम आतंकवादी हमले में 28 लोगों को खोया है। उन्होंने दोहराया कि जो लोग युद्ध की वकालत करते हैं, उन्हें तंगधार, आरएसपुरा या पुंछ की सीमाओं पर अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ रहना चाहिए। तभी वे समझ पाएंगे कि युद्ध का असली मतलब क्या होता है। उन्होंने कहा, जो लोग युद्ध की वकालत करते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि इस युद्ध को अपनी सीमाओं पर ले जाओ, जहां तुम रहते हो। हमारी सीमा पर कोई युद्ध नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।