Miracle in Kolhapur Man Declared Dead Returns Home After 15 Days मृत घोषित वृद्ध जिंदा घर लौटा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMiracle in Kolhapur Man Declared Dead Returns Home After 15 Days

मृत घोषित वृद्ध जिंदा घर लौटा

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पांडुरंग उल्पे नामक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था, लेकिन 15 दिन बाद वह वापस घर लौट आया। दिल का दौरा पड़ने के बाद, उनका अंतिम संस्कार शुरू होने ही वाला था...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
मृत घोषित वृद्ध जिंदा घर लौटा

कोल्हापुर, एजेंसी। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के 15 दिन बाद एक व्यक्ति वापस घर लौट आया। इससे परिजनों में खुशी की लहर है। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कसाबा-बावड़ा निवासी पांडुरंग उल्पे को 16 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उल्पे के पड़ोसी और रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

उल्पे की पत्नी ने कहा, जब हम उनके शव को अस्पताल से घर ला रहे थे, तभी एम्बुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुजरी और उनकी उंगलियों में हलचल होने लगी। इसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां वे एक पखवाड़े तक रहे। इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और उल्पे सोमवार को अस्पताल से घर वापस आ गए।

घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए उल्पे ने कहा, मैं सैर करके घर आया था और चाय पीकर बैठा था। मुझे चक्कर आ रहा था और सांस फूल रही थी। मैं बाथरूम गया और उल्टी कर दी। मुझे याद नहीं कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे अस्पताल कौन ले गया। उस अस्पताल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है, जिसने उल्पे को मृत घोषित कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।