मिरांडा हाउस में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली में मिरांडा हाउस कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'रागों का इंद्रधनुष' आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं ने कला, संस्कृति और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कॉलेज की...

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव रागों का इंद्रधनुष आयोजित हुआ। इस दो दिवसीय उत्सव में कला, संस्कृति और रचनात्मकता को छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर बिजयालक्ष्मी नंदा ने कहा कि यह केवल एक उत्सव नहीं है, यह एक ऐसा मंच है जहां युवा छात्राएं अपनी रचनात्मक ऊर्जा को दिशा देती हैं, सहयोग की भावना को अपनाती हैं और हमारे समय की सबसे जरूरी सामाजिक व सांस्कृतिक बातों पर विचार करती हैं । यहां कॉलेज परिसर में विभिन्न स्थानों पर एक साथ कई गतिविधियां आयोजित की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।