MORTH Clarifies No Decision on Satellite-based Toll System Starting May 2025 उपग्रह आधारित टोल प्रणाली एक मई से लागू नहीं होगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMORTH Clarifies No Decision on Satellite-based Toll System Starting May 2025

उपग्रह आधारित टोल प्रणाली एक मई से लागू नहीं होगी

नई दिल्ली, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 1 मई से उपग्रह आधारित टोल प्रणाली लागू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा फास्टैग प्रणाली के स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
उपग्रह आधारित टोल प्रणाली एक मई से लागू नहीं होगी

नई दिल्ली, एजेंसी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि एक मई से देश भर में उपग्रह आधारित टोल प्रणाली लागू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्रालय ने मीडिया में आ रही उन खबरों के बाद यह स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि एक मई 2025 से उपग्रह आधारित टोल प्रणाली शुरू की जाएगी और यह मौजूदा फास्टैग आधारित टोल संग्रह प्रणाली की जगह लेगी। मंत्रालय ने कहा, टोल प्लाजा के माध्यम से वाहनों की निर्बाध, बाधा मुक्त आवाजाही को सक्षम करने और यात्रा के समय को कम करने के लिए चयनित टोल प्लाजा पर 'स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर)-फास्टैग-आधारित बाधा रहित टोलिंग प्रणाली' तैनात की जाएगी।

बयान के अनुसार, उन्नत टोल प्रणाली में एएनपीआर प्रौद्योगिकी जो वाहनों की नंबर प्लेट पढ़कर उनकी पहचान करेगी तथा मौजूदा 'फास्टैग प्रणाली' जो टोल कटौती के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) का उपयोग करती है...उसका संयोजन किया जाएगा। इसके तहत, वाहनों से उनके टोल प्लाजा पर रुके बिना उच्च प्रदर्शन वाले एएनपीआर कैमरा और फास्टैग रीडर के माध्यम से उनकी पहचान के आधार पर शुल्क लिया जाएगा।

नियमों का पालन न करने की स्थिति में उल्लंघनकर्ताओं को ई-नोटिस जारी किया जाएगा, जिसका भुगतान न करने पर फास्टैग निलंबित किया जा सकता है और 'वाहन' से संबंधित अन्य दंड लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।