Mumbai Attack Victim s Father Demands Death Penalty for Terrorist Tahavvur Rana तहव्वुर राणा: शहीद के पिता बोले राणा को फांसी हो, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Attack Victim s Father Demands Death Penalty for Terrorist Tahavvur Rana

तहव्वुर राणा: शहीद के पिता बोले राणा को फांसी हो

- 16 साल से हम तड़प रहे हैं मुंबई, एजेंसी। मुंबई आतंकी हमले में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा: शहीद के पिता बोले राणा को फांसी हो

- 16 साल से हम तड़प रहे हैं मुंबई, एजेंसी। मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) के जवान राहुल शिंदे के पिता सुभाष शिंदे ने तहव्वुर राणा को फांसी देने की मांग की है।

सुभाष शिंदे ने कहा कि 16 साल से हम तड़प रहे हैं। हमले में बहुत लोग मारे गए थे। घटना को 16 साल हो गए हैं लेकिन उसके जख्म अभी भी हरे हैं। उन्होंने कहा कि राणा को किसी हाल में जेल में जिंदा नहीं रखना चाहिए। उसे हर हाल में फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा हमले में पाकिस्तान भी मिला था और वो बेनकाब भी हुआ। हमला कितना भयावह था ये पूरी दुनिया ने देखा है। हमले की साजिश में शामिल हर व्यक्ति को सजा होनी चाहिए। मालूम हो कि राहुल शिंदे हमले के बाद ताज होटल में घुसने वाले पहले पुलिसकर्मी थे।

आंखों में कैद है वो मंजर

सुभाष शिंदे ने कहा कि मुंबई हमले का मंजर आंखों में कैद है। हमले में जो लोग मारे गए और जिन जवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दी उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

अपराध की कड़ी सजा हो

आतंकी हमले में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि राणा ने जो अपराध किया उसके लिए उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। तभी हमले में जान गंवाने वालों को न्याय मिल पाएगा।

.........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।