अपडेट----मानसून:::::::::मुंबई में भारी बारिश से रेल और मेट्रो सेवाएं प्रभावित
फ्लैग::: देश की वित्तीय राजधानी में 75 सालों में सबसे पहले पहुंचा मानसून

मुंबई, एजेंसी। मुंबई में सोमवार को 75 साल में सबसे पहले मानसून पहुंचने के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। रेल और मेट्रो सेवाएं प्रभावित होने के साथ ही अधिकांश सड़कें जलमग्न हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 11 जून है। मानसून की शुरुआत की तारीख का कुल मौसमी वर्षा से कोई सीधा संबंध नहीं है। केरल या मुंबई में जल्दी या देर से आने वाले मानसून का मतलब यह नहीं है कि यह देश के अन्य हिस्सों को भी कवर करेगा। यह बड़े पैमाने पर परिवर्तनशीलता और वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय विशेषताओं पर निर्भर करता है।
पानी रोकने के लिए बनी दीवार ढही भारी बारिश के कारण मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) को भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर पानी भरने के बाद परिचालन स्थगित करना पड़ा। साथ ही मेट्रो स्टेशन के अंदर जलभराव से कोलाबा-बीकेसी-आरे जेवीएलआर भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की गुणवत्ता एवं मानसून की तैयारियों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। एमएमआरसी ने कहा कि अचानक तीव्र बारिश के कारण आचार्य अत्रे चौक स्टेशन के निर्माणाधीन प्रवेश-निकास ढांचे में पानी का रिसाव हुआ। यहां पर पानी को रोकने के लिए बनाई गई दीवार भी ढह गई। रेलवे स्टेशनों पर पटरियां जलमग्न भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर वडाला रोड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सुबह 10:25 बजे से स्थगित कर दी गईं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि सीएसएमटी यार्ड में भी जलभराव हुआ है। इससे प्लेटफॉर्म 5, 6, 7, 10 से 18 तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर पटरियां जलमग्न हो गईं। एक की मौत 48 को बचाया महाराष्ट्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 48 लोगों को जलमग्न इलाकों से बचाया गया। बारामती में 25 घर आंशिक रूप से ढह गए। बाढ़ वाले इलाकों में फंसे सात लोगों को बचाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि 70 से 80 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। कल बाधित हुई मोबाइल सेवाएं अब बहाल की जा रही हैं। कोलकाता में भारी बारिश कोलकाता शहर और दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम अधिकारियों के अनुसार, 27 मई के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस कारण राज्य के कुछ जिलों में 28 मई से भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मिजोरम के शेष हिस्सों, पूरे त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। कर्नाटक में रेड अलर्ट कर्नाटक के तटीय इलाकों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई। इससे दक्षिण कन्नड़ जिले में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात करने के साथ ही रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलुरु पुलिस ने बताया कि एरागुंडी झरने के ऊपर फंसे पांच पर्यटकों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। मुंबई में पिछले पांच साल का आंकड़ा वर्ष कब पहुंचा मानसून 2020 14 जून 2021 09 जून 2022 11 जून 2023 25 जून 2024 06 जून
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।