Mumbai Indians Target Fourth Consecutive Win Against Struggling Sunrisers Hyderabad खेल : मुंबई की निगाह जीत के ‘चौके पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Indians Target Fourth Consecutive Win Against Struggling Sunrisers Hyderabad

खेल : मुंबई की निगाह जीत के ‘चौके पर

मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने जा रही है। रोहित शर्मा की वापसी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है, जबकि हैदराबाद की स्थिति लगातार हार के कारण कठिन हो गई है। दोनों टीमों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मुंबई की निगाह जीत के ‘चौके पर

शोल्डर : हैदराबाद से उसके घर में टकराएंगे इंडियंस, रोहित के लय में लौटने से बुलंद है टीम के हौसले, लगातार हार से सनराइजर्स की राह हो रही है मुश्किल हैदराबाद, एजेंसी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत का चौका लगाने का होगा। शुरुआत में हार के बाद मुंबई अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर लय में लौट आए हैं। इससे टीम के हौसले काफी बुलंद हैं।

वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे हैदराबाद के लिए राह मुश्किल होती जा रही है। पहले मैच में धमाकेदार आगाज करने के बाद से उसके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। न तो उसके स्टार बल्लेबाज और न ही गेंदबाज कमाल कर पा रहे हैं। टीम को धीमी और टर्निंग पिच पर दिक्कतें आई हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो घरेलू मैच भी हार चुकी है। वानखेड़े स्टेडियम की पेचीदा पिच पर मुंबई ने उसे चार विकेट से हराया। इसी मैच में चुनौतीपूर्ण हालात के सामने उसकी कमजोरियों की कलई खुल गई।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सपाट विकेट पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ अनुकूल पिच पर खेलने से उनके सामने खोई लय हासिल करने का सुनहरा मौका है। टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार सलामी जोड़ी अभिषेक और हेड पर होगा। पावरप्ले में उनका कामयाब रहना टीम के लिए बहुत जरूरी है। अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में इस स्टेडियम में 141 रन बनाए थे। यह इस आईपीएल में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। हेड के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का सबब है। टीम को अपने इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस मैच में हार से टीम की स्थिति खराब हो जाएगी।

मुंबई के लिए अपने मैदान से बाहर खुद को आजमाने का और लय बनाए रखने का यह अच्छा मौका है। उसे रविवार को फिर अपने मैदान पर लखनऊ से खेलना है। मुंबई लगातार तीन जीत के साथ आईपीएल में निराशाजनक शुरुआत से उबर रही है। टीम ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर चेन्नई को पिछले मैच में नौ विकेट से पटखनी दी थी। रोहित के साथ ही सूर्यकुमार ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। तिलक को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं जबकि नमन धीर ने भी दर्शनीय पारियां खेली हैं। बुमराह अपने चिर परिचित रंग में नहीं दिखे हैं। वह उतने विकेट नहीं ले पाए लेकिन लाइन और लेंग्थ हासिल कर ली है जो हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए चेतावनी हो सकती है। कप्तान हार्दिक भी गेंद और बल्ले से दम दिखा रहे हैं। अश्विनी कुमार और दीपक चाहर भी गेंद से अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

-------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

----------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 24

मुंबई जीता : 14

हैदराबाद जीता : 10

----------------

नंबर गेम

-4 विकेट से हराया था मुंबई ने हैदराबाद को अपने घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मैच में

-2 साल से सनराइजर्स से उसके घर में जीती नहीं है मुंबई। पिछली बार उसने 2023 में विजय हासिल की थी

--------------------

बाक्स

मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह दो विकेट लेते ही मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक तक यह रिकॉर्ड श्रीलंका के लसित मलिंगा (170 विकेट, 122 मैच) के नाम है। यह स्टार पेसर अब तक 137 मैचों में 7.30 की इकोनॉमी से 169 विकेट चटका चुका है। हरभजन सिंह (127) मुंबई की ओर से सौ या उसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। यही नहीं बुमराह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने में भी मलिंगा को पीछे छोड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।