बाजार में सात दिन की तेजी पर विराम
मुंबई के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का दौर थम गया और बीएसई सेंसेक्स 729 अंक लुढ़क गया। एनएसई निफ्टी भी 23,500 अंक से नीचे बंद हुआ। मुनाफावसूली का दौर मुख्य रूप से बैंक और आईटी शेयरों में देखने को...

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में बीते सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 729 अंक लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी 23,500 अंक से नीचे आ गया। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक अनुबंधों के निपटान से पहले मुख्य रूप से बैंक और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा। सेंसेक्स 728.69 अंक गिरकर 77,288.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 822.97 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 181.80 अंक की गिरावट के साथ 23,486.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पिछले सात कारोबारी सत्रों में 4,188.28 अंक यानी 5.67 प्रतिशत चढ़ा था। वहीं एनएसई निफ्टी 1,271.45 अंक यानी 5.67 प्रतिशत मजबूत हुआ था।
जानकारों ने कहा, हाल की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। यह मुनाफावसूली अगले सप्ताह अमेरिका में शुल्क दरों की घोषणा से पहले हुई है। औषधि और आईटी जैसे उन क्षेत्रों में कुछ बिकवाली दबाव देखने को मिला, जिनका काफी कारोबार अमेरिकी बाजार से जुड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।