Murder Investigation Former DGP Om Prakash Killed by Wife with Knife चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक पत्नी ने पूर्व डीजीपी को मार डाला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMurder Investigation Former DGP Om Prakash Killed by Wife with Knife

चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक पत्नी ने पूर्व डीजीपी को मार डाला

- चाकू से किए कई वार, बेटी संग गिरफ्तार - पति-पत्नी में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक पत्नी ने पूर्व डीजीपी को मार डाला

- चाकू से किए कई वार, बेटी संग गिरफ्तार

- पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा

बेंगलुरु, एजेंसी।

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या की जांच में सामने आया है कि उनकी पत्नी पल्लवी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई वार कर उनकी हत्या कर दी।

वारदात के सिलसिले में पल्लवी और उनकी बेटी कृति को मुख्य संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर गया है। चंपारण के मूल निवासी 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला था। पुलिस दावा है कि किसी बात को लेकर हुई तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इसके बाद जलन के कारण प्रकाश इधर-उधर भागने लगे। तभी पल्लवी ने उन पर हमला कर दिया।

‘मैंने राक्षस को मार डाला

पुलिस का दावा है कि हत्या के बाद पल्लवी ने अपने एक दोस्त को वीडियो कॉल किया और कहा, ‘मैंने राक्षस को मार दिया है। पता चला है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन विवाद भी है। पल्लवी ने कुछ महीने पहले स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सुनवाई न होने पर पल्लवी ने थाने के सामने धरना भी दिया था।

मानसिक रूप से बीमार

जांच में पता चला है कि पल्लवी को सित्जोफ्रेनिया (एक गंभीर किस्म का मानसिक विकार) नामक बीमारी है और वह उसकी दवा भी ले रही है। प्रकाश को एक मार्च 2015 को कर्नाटक का डीजीपी नियुक्त किया गया था।

-------------

बेटे ने संदेह पर मां-बहन पर केस

ओम प्रकाश की हत्या में उनके बेटे ने अपनी मां और बहन की संलिप्तता का संदेश जताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में बताया है कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से प्रकार को जान से मारने की धमकी दे रही थी। इस कारण प्रकाश अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि दो दिन छोटी बहन कृति वहां गई और पिता को जबरन वापस लेकर आई। कार्तिकेश के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि पिता सीढ़ियों के नीचे पड़े हुए हैं। जब वह घर पहुंचा तो वहां पुलिस मौजूद थी। प्रकाश खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर और शरीर पर घाव थे। शव के पास एक टूटी बोतल और चाकू पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।