National Conference of Lawyers for Election Commission Strengthening Legal Framework अपडेट:::::::ब्यूरो::::::निर्वाचन आयोग के वकीलों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNational Conference of Lawyers for Election Commission Strengthening Legal Framework

अपडेट:::::::ब्यूरो::::::निर्वाचन आयोग के वकीलों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को उच्च न्यायालयों में ईसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों का राष्ट्रीय सम्मेलन खोला। इस सम्मेलन का उद्देश्य कानूनी ढांचे को मजबूत करना और उभरती...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट:::::::ब्यूरो::::::निर्वाचन आयोग के वकीलों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों में भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में उच्च न्यायालयों में आयोग की ओर से कानूनी मामलों में पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अलावा, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सम्मेलन का मकसद उभरती चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए आयोग के कानूनी ढांचे को मजबूत और पुन:र्निर्देशित करना है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीईसी कुमार ने गैर-प्रतिकूल होने और सुनवाई के पर्याप्त अवसर प्रदान करने पर जोर दिया।

इस सम्मेलन ने आयोग और देश भर के प्रमुख कानूनी पेशेवरों के बीच संवाद और आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इस सम्मेलन में चर्चा के दौरान चुनाव कानून, न्यायिक कार्यवाही और कानूनी सुधारों से संबंधित मुद्दों पर विशेष जोर देते हुए निर्वाचन आयोग की कानूनी टीम की तैयारी, दक्षता और समन्वय को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।