खेल : एम्बापे और डेंबेले का नहीं चला जादू, फ्रांस को मिली करारी हार
नेशंस लीग के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने फ्रांस को 2-0 से हराया। कप्तान किलियन एम्बापे और ओस्मान डेंबेले ने निराश किया। फ्रांस को अगले चरण में पहुंचने के लिए रविवार को तीन गोल से जीत दर्ज करनी...

शोल्डर : नेशंस लीग : क्रोएशिया ने पहले चरण के क्वार्टर फाइनल में 2-0 से दर्ज की जीत, अब रविवार को फ्रांस को हर हाल में तीन गोल से बाजी मारनी होगी जाग्रेब, एजेंसी। स्पेनिश लीग (ला लिगा) में 20 गोल दागने वाले किलियन एम्बापे राष्ट्रीय टीम फ्रांस की ओर से कोई जादू नहीं दिखा पाए। कप्तान एम्बापे और ओस्मान डेंबेले की नाकामी टीम को भारी पड़ी और नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में क्रोएशिया के हाथों फ्रांस को 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फ्रांस को अगर अगले दौर में पहुंचना है तो रविवार को दूसरे चरण के मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी।
एंटे बुदिमिर ने गुरुवार को खेले गए मैच में 26वें मिनट में इवान पेरीसिक के क्रॉस पर हेडर से खूबसूरत गोल कर क्रोएशिया को बढ़त दिलाई। पेरिसिक (45 1) ने पहले हाफ के स्टॉपेज समय में बढ़त को दोगुना कर एम्बापे की राष्ट्रीय टीम में छह महीने बाद वापसी को फीका कर दिया। नेशंस लीग में 2021 के बाद फ्रांस ने जब भी पहला गोल खाया उसके बाद वह कभी वापसी नहीं कर पाया और तीनों मैच हार गया।
एम्बापे ने पहले हाफ में कई बार डोमिनिक लिवाकोविच की परीक्षा ली लेकिन क्रोएशिया के गोलकीपर ने कुछ अच्छे बचाव करके उनके प्रयासों को विफल कर दिया। यह छह सितंबर को इटली से 3-1 की हार के बाद पहला अवसर था जबकि एम्बा फ्रांस की तरफ से खेल रहे थे। अन्य मैच में जर्मनी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली को 2-1 से हराया जबकि गत चैंपियन स्पेन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला।
-------------
रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद हारा पुर्तगाल
कोपेनहेगन। कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद पुर्तगाल को नेशंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में डेनमार्क से 1-0 से हार मिली। रोनाल्डो पूरे 90 मिनट तक मैदान पर रहे पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने पूरे मैच में एकमात्र प्रयास हेडर से किया वह भी पोस्ट से बाहर चला गया। मैच का एकमात्र गोल रासमस होज्लुंड ने 78वें मिनट में डेनमार्क की ओर से दागा जो निर्णायक साबित हुआ। राममस ने इस गोल का जश्न रोनाल्डो के सामने उन्हीं के अंदाज में मनाया।
-------------
पनामा ने अमेरिका को बाहर किया
इंगलवुड (अमेरिका)। सेसिलियो वॉटरमैन ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में गोल किया। इससे पनामा तीन बार के गत चैंपियन अमेरिका को 1-0 से हराकर कॉनकाफ नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। जब लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक जाएगा तब वाटरमैन ने अमेरिकी बॉक्स में एडलबर्टो कैरासक्विला से दाहिनी ओर से पास लिया और मैट टर्नर को पीछे छोड़ते हुए शानदार गोल दागा।
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपना 11वां गोल करने वाले वॉटरमैन ने कहा, मेरे करियर में मेरे साथ कई अच्छी चीजें हुई हैं, लेकिन यह सबसे अलग है। यह अविश्वसनीय है। पनामा फाइनल में कनाडा या मेक्सिको का सामना करेगा।
--------------
विनीसियस जूनियर ने दिलाई ब्राजील को जीत
साओ पाउलो। विनीसियस जूनियर के आखिरी मिनट में किए गए गोल की मदद से ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में कोलंबिया को 2-1 से हराया। यह मैच अगर ड्रॉ रहता तो ब्राजील दक्षिण अमेरिकी तालिका में छठे स्थान पर खिसक जाता। इसके बजाय वह विनीसियस जूनियर के गोल से अर्जेंटीना के बाद दूसरे स्थान पर आ गया।
दक्षिण अमेरिका की शीर्ष छह टीमों को अगले साल कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा। अर्जेंटीना के अभी तक 12 मैच में 25 अंक और ब्राजील के 13 मैच में 21 अंक हैं। पराग्वे ने चिली को 1-0 हराया। पराग्वे के 20 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। चिली नौ अंकों के साथ राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।