खेल : फुटबॉल - पेनाल्टी शूटआउट में स्पेन और फ्रांस को मिला सेमीफाइनल का टिकट
नेशंस लीग फुटबॉल में स्पेन और फ्रांस ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जर्मनी और पुर्तगाल भी अंतिम चार में पहुंचे। स्पेन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला, जबकि फ्रांस...

नेशंस लीग फुटबॉल : नीदरलैंड्स और क्रोएशिया को करना पड़ा हार का सामना, जर्मनी और पुर्तगाल भी अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे पेनाल्टी शूटआउट में स्पेन और फ्रांस को मिला सेमीफाइनल का टिकट
जून में होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
04 जून को पहला सेमीफाइनल म्यूनिख में जर्मनी-पुर्तगाल के बीच
05 जून को दूसरा सेमीफाइनल स्टटगार्ट में फ्रांस-स्पेन के बीच
08 जून को खिताब मुकाबला म्यूनिख में खेला जाएगा
पेरिस, एजेंसी। गत चैंपियन स्पेन और फ्रांस ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज करके नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इन दोनों के अलावा जर्मनी और पुर्तगाल की टीमें भी अंतिम चार में पहुंचने में सफल रही हैं।
पिछड़ने के बाद वापसी : स्पेन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरे चरण के मैच में तीन बार पिछड़ने के बाद वापसी करके 3-3 से ड्रॉ खेला। इस तरह से कुल स्कोर 5-5 से बराबर रहा जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
शूटआउट में स्पेन के गोलकीपर उनाई सिमोन ने डोनियल मैलेन के प्रयास को नाकाम कर दिया। उसके बाद बार्सिलोना के मिडफील्डर पेड्री ने निर्णायक पेनाल्टी किक मारी। इस तरह से स्पेन ने शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल की।
एम्बापे फिर नाकाम : दूसरी ओर, फ्रांस ने भी पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। हालांकि फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बापे लगातार सातवें मैच में अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से गोल नहीं कर पाए। माइकल ओलिसे ने 52वें मिनट में फ्री किक पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया जबकि ओस्मान डेम्बेले ने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले गोल करके कुल स्कोर 2-2 कर दिया। क्रोएशिया ने पहले चरण का मैच 2-0 से जीता था।
फिर पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस के गोलकीपर माइक मेगनन ने जोसिप स्टानिसिच के शॉट का शानदार बचाव किया जिसके बाद डेयोट उपामेकानो ने निर्णायक गोल किया।
इटली और डेनमार्क पराजित : जर्मनी ने इटली के खिलाफ पहले हाफ में तीन गोल किए लेकिन फिर 3-3 की बराबरी पर रहकर 5-4 के कुल स्कोर से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुर्तगाल ने लिस्बन में पहला चरण 1-0 से हारने के बाद अतिरिक्त समय तक चले मैच में डेनमार्क को 5-2 के कुल स्कोर से पराजित किया। फ्रांसिस्को ट्रिनकाओ ने पुर्तगाल के लिए दो गोल किए जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो शुरुआती पेनाल्टी चूक गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।