छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विस्फोट में जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग में विस्फोट करने से एक जवान घायल हो गया। यह घटना बेड़माकोटी गांव के निकट हुई। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, बीजापुर में 45 किलो...

- बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, गश्त लगा रहे थे जवान नारायणपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग में विस्फोट किए जाने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना सुबह लगभग 10 बजे जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के बेड़माकोटी गांव के निकट की है। कुतूल गांव में स्थित शिविर से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त दल को गश्त के लिए कुतूल और नए शिविर बेड़माकोटी के मध्य रवाना किया गया था।
गश्त के दौरान कुतूल गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बेड़माकोटी गांव की ओर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
--------------
बीजापुर में 45 किलो का आईईडी बरामद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने बताया कि 45 किलोग्राम वजन का यह विस्फोटक उपकरण इतना शक्तिशाली था कि यह एक मिनी ट्रक को उड़ा सकता था तथा 15 फुट गहरा गड्ढा भी कर सकता था। चेरपाल-पालनार सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी का पता सीआरपीएफ की टीम ने लगाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी में कमांड स्विच मैकेनिज्म था, जो नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक आम तकनीक है। इसे इलाके में सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।