NGT Orders UP Government to Investigate Illegal Tree Cutting During Kanwar Yatra Route Construction कांवड़ यात्रा मार्ग : अवैध पेड़ कटाई पर एनजीटी ने यूपी सरकार से जवाब मांगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNGT Orders UP Government to Investigate Illegal Tree Cutting During Kanwar Yatra Route Construction

कांवड़ यात्रा मार्ग : अवैध पेड़ कटाई पर एनजीटी ने यूपी सरकार से जवाब मांगा

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा मार्ग निर्माण के दौरान अवैध पेड़ कटाई की जांच करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई स्थानों पर 20 मीटर से ज्यादा पेड़ काटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा मार्ग : अवैध पेड़ कटाई पर एनजीटी ने यूपी सरकार से जवाब मांगा

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा मार्ग के निर्माण के दौरान अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह मामला भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) की अधिकारी मीरा अय्यर की रिपोर्ट के बाद सामने आया।

एनजीटी की बेंच ने 28 फरवरी को अपने आदेश में कहा, सरकार को यह जांच करनी चाहिए कि क्या पेड़ कटाई तय सीमा से ज्यादा हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, कई जगहों पर 20 मीटर से ज्यादा पेड़ काटे गए हैं, जबकि सरकार को सिर्फ 15-20 मीटर तक ही पेड़ काटने की अनुमति थी। यूपी सरकार की ओर से बताया गया कि सड़क के रास्ते को दोबारा बदला जा रहा है ताकि कम पेड़ काटे जाएं। अब तक 62 किमी सड़क बनाने के लिए 17,607 पेड़ काटे गए हैं और नए रास्ते के लिए 9,417 और पेड़ काटे जाएंगे। एनजीटी ने सरकार से इस पर पूरी जानकारी देने के लिए शपथपत्र दाखिल करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।