Omar Abdullah Discusses Terror Attack and Tourism Impact with PM Modi उमर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOmar Abdullah Discusses Terror Attack and Tourism Impact with PM Modi

उमर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और राज्य की जमीनी हालात पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
उमर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की

नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उमर ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात है। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को राज्य की जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी, खासकर घातक हमले को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश और हिंसा के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त करने के लिए हर गली-मोहल्ले में हो रहे स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों के बारे में।

वर्ष 1989 में आतंकवाद के उभरने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने टट्टू सवारी संचालक सैयद आदिल हुसैन शाह के बलिदान का भी जिक्र किया, जिसने पर्यटकों की रक्षा के लिए साहसी प्रयास करते हुए एक आतंकवादी से हथियार छीनने की कोशिश की थी। अधिकारियों ने कहा कि बैठक में इस हमले से तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग और आगामी अमरनाथ यात्रा पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा हुई। अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को दो मार्गों से शुरू होने वाली है। 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग अनंतनाग जिले में है, जबकि 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग गांदरबल जिले में है। यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।