मनमोहन के कार्यकाल में कश्मीर समाधान के करीब पहुंचे भारत-पाक : उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के समाधान के करीब पहुंच गए थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदार कोशिशों की सराहना की। विधानसभा में...

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कश्मीर मुद्दे के समाधान के करीब पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि वह अब अपने जीवनकाल में ऐसी स्थिति की वापसी की उम्मीद नहीं करते।
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पांच दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने शोक प्रस्ताव रखा, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। उमर अब्दुल्ला ने कहा, मनमोहन सिंह ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए ईमानदार प्रयास किए और पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ के बीच हुई वार्ता को मनमोहन सिंह ने आगे बढ़ाया और दोनों देश समाधान के करीब पहुंचे थे।
कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के कदम उठाए
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम मनमोहन सरकार में उठाए गए और जगती टाउनशिप की स्थापना तथा नौकरियों में आरक्षण दिया गया। उन्होंने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और कश्मीर रेल परियोजना को मनमोहन सिंह की देन बताया और कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे ‘चिनाब ब्रिज का काम भी उनके कार्यकाल में शुरू हुआ। अबदुल्ला ने कहा कि मनमोहन सिंह को अक्सर गलत समझा गया, लेकिन इतिहास उन्हें सही आंकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।