पहलगाम:: पाक ने लगातार 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन
- अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा में पाक ने की फायरिंग - - अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा में पाक ने की फायरिंग -- अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा में पाक

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने लगातार 5वें दिन नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीज फायर का उल्लंघन किया। इसके बाद भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा में पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक सेना ने सोमवार तड़के जमकर फायरिंग की। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद भारतीय सेना ने उसे कड़ा जवाब दिया। सूत्रों का कहना है कि सेना ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। पाक की हर गतिविधि पर करीब से नजर रखी जा रही है।
.......
हेडिंग: जम्मू- कश्मीर में तलाशी अभियान तेज
- सेदोरी नाला से भारी मात्रा में हथियार बरामद
श्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद जम्मू- कश्मीर में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। डोडा में सोमवार को आतंकी ठिकानों को उजागर करने के लिए 13 स्थानों पर छापेमारी हुई।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने भी ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और आतंकियों के मददगारों के साथ जिनपर यूएपीए के तहत केस दर्ज है उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। श्रीनगर पुलिस ने 63 लोगों के ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने हथियार, कई कागजात और डिजिटल उपकरण जब्त किए। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना ने शनिवार को सेदोरी नाला में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पांच एके-47 राइफल, पिस्तौल और एके-47 की 660 गोलियां समेत अन्य हथियार बरामद किए गए।
......
ऑपरेशन के लिए सदैव तत्पर
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनातनी के बीच सुरक्षाबलों का ‘संयुक्त अभ्यास शुरू हो गया है। भारतीय सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स ने सोमवार को एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना और अद्धसैनिक बलों का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी है। पोस्ट में त्रिशक्ति कॉर्प्स ने कहा कि हम किसी भी ऑपरेशन के लिए सदैव तैयार हैं।
.......
ग्रामीणों को विशेष प्रशिक्षण
सीमा पर तनातनी के हालात के बीच जम्मू- कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सेना ग्रामीणों को विशेष प्रशिक्षण देने में जुटी है। सेना ने बताया, सीमा सुरक्षा चक्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा। इसमें सुरक्षाबलों को स्थानीय लोग कैसे मदद कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें तैयार किया जाता है। इसके लिए लोगों को नियमित ड्रिल के साथ सैन्य तौर तरीकों को बताया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय नेटवर्क को मजबूत बनाना है जिससे सुरक्षा से जुड़े हर खतरे से निपटा जा सके।
..........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।